Eid Festival : पुरानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. ईद करीब होने की वजह से पुरानी दिल्ली के इलाके काफी गुलजार नजर आ रहे हैं.
09 April, 2024
Eid Festival : दिल्ली शहर इन दिनों रमजान की रौनक से जगमग है. बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. रंगीन रोशनी से दुकानें चकाचौंध हैं. बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. पुरानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. ईद करीब होने की वजह से पुरानी दिल्ली के इलाके काफी गुलजार नजर आ रहे हैं. खाने-पीने के सामान वाली दुकानों पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. शाम इफ्तार के बाद से सुबह पांच बजे तक यह भीड़ लगी रहती है. यहां लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.
ईद की तैयारी चल रही अच्छी
रमजान का पाक महीना खत्म होने जा रहा है इस वजह से दूसरी चीजों को भी लोग खरीद रहे हैं. दुकानदारों ने कहा कि ईद की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है. बाजारों में रौनक है, तुर्कमान गेट बिल्कुल चमका हुआ है. जहां हर साल ईद की रौनक होती है. बाहर के ग्राहक भी यहां आ रहे हैं. कस्टमरों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. पुरानी दिल्ली के बाजारों में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों के चेहरे पर खुशी है. मुस्लिम भाइयों के साथ साथ कुछ हिंदू लोगों के चेहरे भी ईद की रौनक से चमक रहे हैं.
कब मनाई जाएगी ईद
लोगों ने कहा कि यह गंगा जमुना तहजीब का आपके सामने अनोखा नमूना भी है. हम सब ईद बड़े उल्लास के साथ में मनाते हैं और अल्लाताला से दुआ करुंगा कि गंगा जमुनी जो हमारी तहजीब है, ऐसे ही बरकरार रहे. लोगों ने कहा कि हम यहीं चाहते हैं कि प्रेम और भावना से ईद मन जाए. हम बस यहीं चाहते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई सब मिलजुल कर सही से ईद मनाएं. बता दें कि अगर मंगलवार को ईद का चांद दिख जाता है तो ईद बुधवार को मनाई जाएगी नहीं तो बुधवार को चांद दिखने पर गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : चैत्र नवरात्रि के दौरान उत्तराखंड में होगा रामलीला का खास आयोजन, सभी किरदार निभाएंगी महिलाएं