Eid 2024 : रमजान के पाक महीने के बाद आखिरकार ईद की तारीखों का एलान हो चुका है. सऊदी अरब में ईज-उल-फितर (Eid Ul Fitr) का त्योहार बुधवार 10 अप्रैल को मनाया जाएगा.
09 April, 2024
Eid Ul Fitr 2024 Date: ईद उल-फितर के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सऊदी अरब में अभी ईद का चांद नहीं दिखा है. इस हिसाब से बहां में ईद उल-फितर का त्योहार बुधवार (10 अप्रैल) को मनाई जाएगा, जैसे हमेशा की तरह भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है. इस हिसाब से सऊदी अरब में बुधवार (10 अप्रैल) को ईद होगी, इसलिए भारत में गुरुवार (11 अप्रैल) को ईद उल-फितर त्योहार मनाया जा सकता है.
शव्वाल के महीने में आती है ईद
भारत समेत दुनियाभर में ईद की तैयारियां चल रही हैं और लोग बेसब्री इस त्योहार की तारीख के एलान का इंतजार कर रहे हैं. इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर एक अहम त्योहार है. ईद से पहले रमजान का महीना होता है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना है. ईद उल-फितर के दिन से शव्वाल का महीना शुरू होता है और हर साल शव्वाल के महिने मेें ही ईद का त्योहार मनाया जाता है.
भारत में कब मनाई जाएगी ईद
दरअसल, अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर ईद का चांद देखा जाता है. ऐसे में ईद की तारीख भी अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती है. सऊदी अरब में ईद की तारीख का एलान हो गया है. सऊदी अरब में 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. इसका मतलब भारत में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. इसके अलावा जामा मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज का वक्त 8 से 8:30 बजे मुकर्र किया गया है. जिसको देखते हुए ईदगाह में ठीक इसी समय नमाज पढ़ाई जाएगी.
यहां भी पढ़ें- एक्टर कमल हासन की ‘इंडियन 2’ की रिलीज डेट की घोषणा