IPL 2024 : टीम के कोच मार्क बाउचर ने ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा के द्वारा मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर एक खास अवॉर्ड दिया है. इस दौरान हिटमैन ने ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगा कि यह शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन था.
08 April, 2024
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के सीजन में मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीता है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही टीम में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. हालांकि इस मुकाबले में रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से 1 रन दूर रह गए. लेकिन जब पूरी टीम ड्रेसिंग रूप में पहुंची तो रोहित का सम्मान किया गया. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा को दिया खास अंदाज में अवॉर्ड
वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा के द्वारा मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर एक खास अवॉर्ड दे रहे हैं. बात सिर्फ सम्मान तक ही नहीं रही हिटमैन ने ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगा कि यह शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था और यह हम खेल पहले इस पर प्लान बना रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि अगर पूरी टीम एक साथ मिलकर खेले तो व्यक्तिगत खेल इतना मायने नहीं रखता है. जब भी कोई टीम एकजुट होकर खेलती है तो बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेती है.
पूरी टीम चाहती थी कि मैं शानदार प्रदर्शन करूं : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि आज हमारा जो प्रदर्शन ग्राउंड पर रहा है इसकी प्लानिंग हम बहुत पहले से कर रहे थे. ह कुछ ऐसा है जो बल्लेबाजी कोच (कायरन पोलार्ड), मार्क बाउचर और कप्तान (हार्दिक पंड्या) चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा खेल शानदार रहा है और मार्क बाउचर ने कहा कि आगे भी इसी तरह प्रदर्शन जारी रहना चाहिए. ताकि टीम को जीत हासिल होती रहे. इस दौरान वायरल वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूजर्स ने कहा कि असली कप्तान रोहित शर्मा ही है. दूसरे ने कहा कि द सुपर हिटमैन.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस IPL में विराट कोहली पर भारी दबाव; जानें पूरा मामला