Sanjay Nirupam on Sanjay Raut:संजय निरुपम ने कहा कि जब मैंने इस घोटाले के बारे में जानना शुरू किया तो मालूम चला कि घोटाला का ‘किंगपिन’ तो कोई और ही है.
08 April, 2024
Sanjay Nirupam on Sanjay Raut: कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद नेता संजय निरुपम ने शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने संजय राउत को’खिचड़ी’ घोटाले का किंगपिन बताया है. उन्होंने दावा किया है कि इस घोटाले के सरगना वहीं हैं. संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को भी ‘खिचड़ी चोर’ बताया है.
घोटाला का ‘किंगपिन’ कोई और
उन्होंने कहा कि जब मैंने इस घोटाले के बारे में जानना शुरू किया तो मालूम चला कि घोटाला का ‘किंगपिन’ तो कोई और ही है. संजय निरुपम ने आरोप लगाते हुए कहा कि संजय राउत ने अपनी बेटी, भाई और पार्टनर के नाम पर पैसे लिए हैं. उन्होंने चेक के जरिए रिश्वत ली है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संजय राउत की बेटी मासूम है और वह इन सब बातों से अनजान है.
अमोल कीर्तिकर के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
संजय निरुपम ने यह भी कहा कि अमोल कीर्तिकर को ईडी ने ‘खिचड़ी चोर’ कहा है. मुझे नहीं पता कि पूछताछ के बाद ईडी क्या करेगी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. जनता को मालूम तो चले कि उनका संभावित उम्मीदवार कितना बेईमान है. बता दें कि पिछले हफ्ते ईडी ने कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को ‘खिचड़ी’ बांटने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना (उद्धव गुट) के लोकसभा उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को नया समन जारी किया था.
कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए कर दिया सस्पेंड
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एफआईआर से सामने आया था. पुलिस के मुताबिक, कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को ‘खिचड़ी’ देने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम को ठेका देते समय कई अनियमितताएं हुईं. पूर्व शिवसैनिक संजय निरुपम ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी. उन्होंने उत्तर भारतीय फेरीवालों का मुद्दा उठाया और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. 2009 में उन्होंने मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Sanjay Singh ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- Electoral Bond के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार, कई कंपनियों को दी गई टैक्स में छूट