Lok Sabha Election 2024 : संजय ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा ने सुनियोजित तरीके से लाखों करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार किया है और यह करप्शन इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से किया गया है.
08 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : इलेक्टोरल बॉन्ड पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ और टैक्स में छूट दी गई. सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कि उन्होंने पूरा डेटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करवाकर जनता के सामने लाकर रख दिया. संजय सिंह ने कहा कि मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी शृंखला यह है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है.
17 कंपनियों ने शून्य टैक्स चुकाया
AAP नेता ने कहा कि 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है. 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया है. संजय ने कहा कि एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया है. तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य कर का भुगतान किया है, तीन कंपनियां जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य रुपये का टैक्स का भुगतान किया है.
घाटा उठाने वाली कंपनियों ने भी दिया जमकर चंदा
▪️इनमें से 17 ने कर नहीं दिया या टैक्स में रीबेट मिला है.
▪️6 ऐसी हैं जिन्होंने BJP को ₹600 करोड़ चंदा दिया है.
▪️1 ऐसी है जिसने अपने मुनाफे से 3 गुणा ज्यादा चंदा दिया है.
▪️1 कंपनी ऐसी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुणा ज्यादा चंदा दिया है.
▪️3 कंपनियां ऐसी जिन्होंने कभी इनकम टैक्स नहीं दिया लेकिन भाजपा को 28 करोड़ रुपये का चंदा दिया है.
सुनियोजित तरीके से किया गया भ्रष्टाचार
संजय ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा ने सुनियोजित तरीके से लाखों करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार किया है और यह करप्शन इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से किया गया है. कई कंपनियों के लिए नियमों बदलाव कर हजारों करोड़ों रुपये का टैक्स दिया गया है, साथ ही कंपनियों को सरकारी ठेका भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने सारा का सारा डेटा देश की जनता के सामने लाकर रख दिया.