राज्य में कम से कम 26 जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सहित कम से कम नौ जगहों पर इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और उससे भी ज्यादा दर्ज किया गया.
8 April, 2024
Odisha Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि चुनाव प्रचार की गर्मी को नेता मात नहीं दे पा रहे हैं. राज्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए मतदाताओं तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि गर्मी उन्हें बहुत अधिक परेशान कर रही है.
Odisha Lok Sabha Elections 2024: लगातार बढ़ रहा पारा
राज्य में कम से कम 26 जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सहित कम से कम नौ जगहों पर इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और उससे भी ज्यादा दर्ज किया गया. यही वजह है कि भीषण गर्मी ने नेताओं को मौसम से निपटने के लिए अपनी अभियान योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है.
Odisha Lok Sabha Elections 2024: प्रत्याशियों ने बदला प्लान
रोजाना दोपहर के तीन बजे के बीच दिन का तापमान चरम पर होने की वजह से बीजू जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने सुबह 9 बजे से 11:30 बजे के बीच, और दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच अपने प्रचार अभियान की योजना बनाई है. इसके अलावा, प्रचार का ज्यादातर वक्त गर्मी के कारण बर्बाद हो जाने की वजह से कुछ उम्मीदवार इसकी भरपाई के लिए देर रात तक प्रचार का सहारा ले रहे हैं.
भुवनेश्वर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अपराजिता सारंगी के प्रतिद्वंदी बीजेडी के मन्मथ राउत्रे ने भी अपनी योजना के तहत ये सुनिश्चित किया है कि उनका अभियान इस तय समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.
Odisha Lok Sabha Elections 2024: स्वागत पर बोली अपराजिता सारंगी
अपराजिता सारंगी का भारतीय जनता पार्टी में बहुत से कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छी तरह से उनका स्वागत किया. लोगों ने बहुत उत्साह से उनका स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से लोकसभा और विधानसभा में बहुत वोटों से विजयी होंगी. आज जो सभी मौजूद हैं हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं.
यहां भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर जयराम ठाकुर बोले, वो हिमाचल का नया ‘पलटूराम’ हैं