‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र रविवार (07 अप्रैल) को अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रविवार सुबह से ही फैन्स जहां सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेसेस भी बधाई संदेश भेज रहे हैं.
7 April, 2024
Actor Jitendra Birthday: ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र रविवार (07 अप्रैल) को अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रविवार सुबह से ही फैन्स जहां सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेसेस भी बधाई संदेश भेज रहे हैं. 20 साल तक मुंबई की एक चॉल में रहने वाले जितेंद्र ने अपनी एक्टिंग के दम पर कई दशकों तक राज किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र समेत कई दिग्गज एक्टर की मौजूदगी के बावजूद अपनी एक अलग जगह बनाई.
जंपिक जैक के नाम से हुए मशहूर
बहुत कम लोग जानते होंगे कि बॉलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. उन्होंने एक लंबे संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया. जितेंद्र हिंदी सिनेमा एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने कई दशकों तक अपने स्टारडम की बदौलत इंडस्ट्री में राज किया है.
चॉल में गुजारे 20 साल
7 अप्रैल, 1942 को पंजाब के अमृतसर में जन्में जितेंद्र का परिवार मुंबई के गिरगांव में स्थित ‘श्याम सदन चॉल’ में आकर बस गया था. इस चॉल में जितेंद्र ने अपने परिवार के साथ करीब 20 साल गुजारे. जितेंद्र का फिल्मी करियर संघर्ष से भरा है. यह अलग बात है कि बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1959 में रिलीज हुई फिल्म ‘नवरंग’ से की थी, हालांकि, इसमें उनका बहुत छोटी सी भूमिका थी. इसकी भूमिका के बावजूद जितेंद्र को लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करना पड़ा था.
कामयाब रही फिल्मी पारी
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र को मेहनत का फल भी मिला. अपनी जोरदार एक्टिंग के दम पर जितेंद्र साल 1983 में बॉक्स ऑफिस के बादशाह बन गए थे. इस दौरान जितेंद्र की 4 फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की सूची में शामिल हुईं. बेशक कामयाबी के मामले में जितेंद्र ने उस दौर के दिग्गज कलाकारों धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन तक को पीछे छोड़ दिया था. आपको यह जानकार हैरत होगी कि ‘जस्टिस चौधरी’ जितेंद्र की वर्ष 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
यहां भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘रॉम-कॉम’ फिल्म का क्या रहा कलेक्शन? जानकर होंगे हैरान