Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी रविवार( 7 अप्रैल) को कई राज्यों को दौरा करने वाले हैं. जिसमें बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश शामिल हैं. 7 और 9 अप्रैल को पीएम मध्य प्रदेश के दौरे पर करेंगे.
07 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. बीजेपी, कांग्रेस से लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. बीजेपी ने इस बार मिशन 400 पार के लक्ष्य रखा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने प्रचार की कमान खुद अपने हाथों में ली है. इसी कड़ी में पीएम मोदी रविवार( 7 अप्रैल) को कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं. जिसमें बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश शामिल है. पीएम इन राज्यों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नवादा से पीएम इसकी शुरुआत करेंगे. इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश में करेंगे रोड शो
बिहार के बाद पीएम दोपहर 2 बजे करीब पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद प्रथम चरण के चुनाव प्रसार के लिए 7 और 9 अप्रैल को पीएम मध्य प्रदेश के दौरे पर करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पीएम
मध्य प्रदेश में शाम करीब 6 बजे रोड शो करेंगे. यह रोड शो भगत सिंह चौक से शुरू होगा. वहीं, 9 अप्रैल को बालाघाट में चुनावी रैली को पीएम संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश का पहला दौरा होगा
मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट पर रोड शो के जरिए पीएम चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे. 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला मध्य प्रदेश का दौरा होगा.बता दें कि राज्य के महाकौशल क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व) में मौजूद बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आदिवासी मतदाता हैं.
कौन कौन है चुनावी मैदान में
बालाघाट में बीजेपी उम्मीदवार भारती पारदी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार कंकर मुंजारे के मैदान में होने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जबकि जबलपुर में बीजेपी के आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव मुख्य दावेदार हैं. 2019 में बीजेपी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को छोड़कर मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 28 पर जीत हासिल की थी, जिसे कांग्रेस ने बरकरार रखा था. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह क्षेत्र है, वर्तमान में उनके बेटे नकुल नाथ यहां से सांसद हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Elections: जयपुर में कांग्रेस की मेनिफेस्टो रैली, सोनिया समेत दिग्गज नेताओं ने बोला भाजपा पर हमला