Lok Sabha Election 2024 : भाजपा सांसद के. लक्ष्मण ने कहा कि लोगों के फोन टैप करना प्राइवेसी का उल्लंघन हैं, जो बहुत बड़ा अपराध है. इस मामले में सिर्फ पुलिस अधिकारी ही शामिल नहीं हैं बल्कि फोन टैपिंग के पीछे जो लोग (नेता) हैं, उन्हें भी गिरफ्तार करने की जरूरत है.
06 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद के. लक्ष्मण तेलंगाना में बीआरएस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मैं ये बताना चाहता हूं कि पिछली बीआरएस सरकार ने सत्ता दुरुपयोग करते हुए फोन टैपिंग की थी, बल्कि चुनाव के दौरान धन प्रसारित करने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया था और ये आरोप जांच से बाहर आ रहे हैं.
मामले की जांच के लिए राज्यपाल से मिलेंगे भाजपा नेता
के. लक्ष्मण ने कहा कि लोगों के फोन टैप करना प्राइवेसी का उल्लंघन हैं, जो बहुत बड़ा अपराध है. इस मामले में सिर्फ पुलिस अधिकारी ही शामिल नहीं हैं बल्कि फोन टैपिंग के पीछे जो लोग (नेता) हैं, उन्हें भी गिरफ्तार करने की जरूरत है. कांग्रेस सरकार निष्क्रिय दिख रही है, इसलिए हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए राज्यपाल से मिलेंगे.
पूर्व डीसीपी को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि हैदराबाद पुलिस की एक शाखा ने कमिश्नर टास्क फोर्स के एक पूर्व डीसीपी को 29 मार्च को शहर पुलिस ने फोन टैपिंग और कुछ कंप्यूटर सिस्टम और आधिकारिक डेटा को नष्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पूर्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राधाकिशन राव को लोकल जेल में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- NIA Team Attacked: पश्चिम बंगाल में NIA की टीम पर हमला, भूपतिनगर ब्लास्ट केस में भेजा था समन