Gold Smuggling : श्रीलंका से मछली पकड़ने वाली नाव के जरिए भारत में मंडपम के वेदलई तट तक विदेशी सोने की तस्करी की जा रही थी. इसके बाद डीआरआई और आईसीजी के अधिकारियों ने 3-4 अप्रैल की आधी रात से निगरानी शुरू कर दी.
06 April, 2024
Gold Smuggling : कोस्टगार्ड और कस्टम्स के साथ मिलकर डीआरआई ने भारत में मंडपम के वेदलई तट से 4.9 किलोग्राम का सोना जब्त कर लिया. यह सोना श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था, जिसे तमिलनाडु के मंडपम तट के कुछ दूर समुद्र में फेंका गया था. डीआरआई को अब कोस्टगार्ड और कस्टम्स के साथ जॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है.
नाव के जरिए हो रही थी स्मलिंग
सोने को लेकर एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि श्रीलंका से मछली पकड़ने वाली नाव के जरिए भारत में मंडपम के वेदलई तट तक विदेशी सोने की तस्करी की जा रही थी. इसके बाद डीआरआई और आईसीजी के अधिकारियों ने 3-4 अप्रैल की आधी रात से निगरानी शुरू कर दी. अधिकारियों ने नाव रोके जाने से ठीक पहले वोट पर सवार तीन लोगों में से एक को कुछ संदिग्ध सामान समुद्र में फेंकते देखा. इसके बाद पूछताछ में इन लोगों ने माना कि श्रीलंका से सोने की तस्करी की गई थी और समुद्र के बीचों बीच किसी दूसरी नाव के जरिए ये सोना उन तक पहुंचा.
3 करोड़ से ज्यादा है सोने की कीमत
डीआरआई और कस्टम्स के अधिकारी समुद्र तल में लंबे समय से अभियान चला रहे थे और आखिर में तस्करी किया गया सोना बरामद कर लिया. बरामद किए माल में कच्चे सोने की छोटी बड़ी अलग अलग छड़ें थीं. जब्त किए गए सोने का कुल वजन 4.9 किलोग्राम है और कीमत 3.43 करोड़ रुपये आंकी गई. सोने को जब्त करने के बाद एजेंसियां समुद्री इलाके पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- शराब नीति मामले में Manish Sisodia को लगा बड़ा झटका, 18 अप्रैल तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत