Rajasthan Lok Sabha Elections: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र को जनता के बीच लॉन्च किया. जिस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे.
06 April, 2024
Rajasthan Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी अब पूरी तरह से तैयार है. शनिवार (06 अप्रैल, 2024) को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लॉन्च करने के लिए जयपुर (राजस्थान) में पार्टी की बड़ी सभा हुई. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. सभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को राजनीतिक सत्ता के हथियार से बर्बाद किया जा रहा है. इतना ही नहीं यह हमारे संविधान को बदलने की साजिश भी रची जा रही है. पूरे तंत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. ये सब क्या है? सोनिया गांधी ने कहा कि ये सब तानाशाही और सभी लोग मिलकर तानाशाही का जवाब देंगे.
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भी भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी सरकार को कई मुद्दों को लेकर कटघरे में खड़ा किया. अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र एक सूची नहीं है, यह संघर्ष की आवाज है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे, एक भी पूरा नहीं किया. ये अग्निवीर जैसी योजना लाए, जिससे बच्चों की आशाएं टूट गईं. देश में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं. महंगाई की यह परिस्थति है कि चुनाव आने लगा तो दो महीने पहले गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया. लेकिन इतने सालों के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया?
यहां पर बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के दूसरे नेताओं ने शनिवार को जयपुर में पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को सार्वजनिक करने के दौरान एक बड़ी रैली की. इस दौरान बताया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र ‘न्याय के पांच स्तंभों’ पर केंद्रित है.
यहां भी पढ़ें- Fardeen Khan Comeback: 14 साल बाद Heeramandi से होगी फरदीन खान की वापसी, लुक देख फैन्स हुए हैरान