Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ओर ताकत लगानी शुरू कर दी है. खासतौर से पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है.
6 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 Live Updates
Lok Sabha Elections 2024 Highlights : लोकसभा चुनाव 2024 में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश में भी मोर्चा संभाल लिया है. वह शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यहां तक कि पीएम मोदी सहारनपुर में 6 अप्रैल को पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधिथ करेंगे. इसके बाद 6 अप्रैल की शाम को ही वह गाजियाबाद में भी एक रोड शो करेंगे.
भाजपा में शामिल हुए कई सपा-बसपा नेता
पहले चरण की चुनावी तैयारी के बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस बाबत भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे पार्टी को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और मजबूती मिलेगी.
मोदी ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला
वहीं, सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके सामने तस्वीर साफ है. हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ और एक तरफ वे हैं उनका कमीशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ, लेकिन ये मोदी है. पीछे हटने वाला नहीं है. भ्रष्टाचार पर तेज कार्रवाई जारी रहेगी. ये मोदी की गारंटी है.
पशुपति कुमार पारस बोले- सबकी नाराजगी हुई दूर
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव है. NDA गठबंधन पूरे देश में काफी मजबूत है. इस बार NDA गठबंधन के तहत सब लोगों का प्रयास है कि (बिहार में) 40 की 40 सीटें हम जीतें. सब नाराजगी दूर हो गई है.
यहां भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : यूपी के बाद बेंगलुरु में बड़ी चुनाव प्रचार के सामान की मांग, व्यापारियों की हुई ‘चांदी’