Indian Premier League 2024 : गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछे करते हुए पंजाब किंग्स काफी मुश्किल में फंस गई थी. इसके बाद टीम ने आशुतोष शर्मा को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा. इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
5 April, 2024
Indian Premier League 2024 : गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की शानदार जीत के बाद आशुतोष शर्मा फैमस हो गए हैं. उसे ज्यादा चर्चाओं में तब आए जब उन्होंने बताया कि पंजाब किंग्स के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट कैसे हुआ है. आशुतोष ने कहा कि पंजाब के साथ ट्रायल के बाद उन्हें दूसरी जगह ट्रायल पर भी जाना था. लेकिन उन्हें वहां पर वेट करने के लिए बोला गया और उसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि अब कुछ अच्छा होने वाला है.
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेली शानदार पारी
आशुतोष ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से प्रभाव डाला है उसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. गुजरात टाइटंस द्वारा दिए लक्ष्य का पीछे करते हुए पंजाब किंग्स काफी मुश्किल में फंस गई थी. इसके बाद टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आशुतोष शर्मा को मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा. उन्होंने इस दौरान 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस पारी को उन्होंने शशांक के साथ खेलकर लड़खड़ाई टीम को एक अच्छी साझेदारी दी.
मुझे ठहरने के लिए कहा गया : आशुतोष शर्मा
मैच के बाद आशुतोष ने कहा कि पंजाब किंग्स के साथ मेरा ट्रायल अच्छा गया था. मैं रात को घर जाने वाला था, जहां शाम के समय मेरी फ्लाइट थी. इस दौरान मुझसे कहा गया कि थोड़ी देर आप वेट कीजिए. उन्होंने उस वक्त सोचा कि अगर मुझे रूकने के लिए बोला गया है तो कुछ अच्छा होने वाला है. इसके बाद टीम में शामिल कर लिया गया और इसी बदौलत मैं आज पंजाब टीम के लिए खेल पाया.