Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
05 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से काफी संघर्ष करने के बाद समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट दी गई थी. एसपी ने अपना उम्मीदवार मीरा यादव को बनाया था, जहां अब उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. सपा ने मीरा यादव को प्रत्याशी के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने मैदान में उतारा था. अब उनकी उम्मीदवारी रद्द होने के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक तरफा वॉकओवर मिल गया है. बताया जा रहा है कि अब भाजपा प्रत्याशी के सामने बेहद कमजोर उम्मीदवार हैं. अगर मीरा यादव मैदान में होतीं तो टक्कर होेने के अधिक आसार होते.
सरेआम लोकतंत्र की हत्या : अखिलेश यादव
उधर, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि खजुराहो सीट से I.N.D.I.A. गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों? ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा है. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.
यहां पर बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 राज्य में 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने केवल एक सीट जीती थी. यहां पर यह भी जान लें कि लोकसभा में कुल 545 सीटें हैं. इनमें से 543 सीटों को भरने के लिए चुनाव आयोग चुनाव कराएगा. शेष दो सीटें एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधियों के नामांकन से भरी जाती हैं यदि राष्ट्रपति को लगता है कि इस समुदाय को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 25 गारंटियों का भी जिक्र, यहां जानिये 10 बड़ी बातें