Home Sports ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस IPL में विराट कोहली पर भारी दबाव; जानें पूरा मामला

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस IPL में विराट कोहली पर भारी दबाव; जानें पूरा मामला

by Live Times
0 comment
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान, कहा इस IPL में विराट कोहली पर भारी दबाव; जानें पूरा मामला

IPL 2024 : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टॉप और मिडिल के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. बाकी खिलाड़ियों को विराट कोहली का साथ देना चाहिए.

05 April, 2024

Indian Premier League 2024 : आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में रोमांच जारी है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है. टीम ने 4 मैचों में से 1 में जीत दर्ज कर 3 पॉइंट के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मौजूदा सत्र में आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी के कारण विराट कोहली पर भारी दबाव है.

चार मैचों में कोहली ने बनाए 203 रन

स्टीव स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम करने के लिए उनके साथी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करके उनका साथ देना चाहिए. बता दें कि कोहली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैचों में 67.66 की औसत से 203 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक बस 90 रन बना सके हैं. किंग कोहली के अच्छे फॉर्म के बावजूद आरसीबी ने चार में से तीन मैच गंवाए हैं और पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर विराजमान हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में अभी तक फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का बल्ला खामोश रहा है.

विराट से बेहतर परिस्थिति को कोई नहीं समझता

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का टॉप और मिडिल के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. जबकि उन्हें विराट कोहली का साथ देना चाहिए. ऐसा करने पर किंग कोहली टीम को जीत की राह पर ले जा सकते हैं, ऐसा नहीं होने पर टीम के साथ विराट कोहली पर काफी दबाव बन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दूसरे प्रमुख बल्लेबाजों को साथ देना चाहिए, इस समय सारा दबाव विराट पर ही है. स्मिथ ने कोहली की धीमी रफ्तार को लेकर कहा कि दुनिया का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर प्रतिकूल परिस्थिति को विराट से बेहतर नहीं समझ सकता है. विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वो दबाव में हालात को काफी बेहतर समझते हैं और उसके अनुकूल खेलते हैं. इस मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 25 गारंटियों का भी जिक्र, यहां जानिये 10 बड़ी बातें

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00