Chardham Yatra 2024: आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ग्रीन कार्ड जारी बनाए जाएंगे, जिसके चलते आज सुबह हवन के बाद एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए 15 वाहनों की फिटनेस जांच की गई.
5 April, 2024
Chardham yatra green card: आज यानी 05 अप्रैल से ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनने का शुभारंभ हो गया है. इसी के चलते एआरटीओ कार्यालय में हवन हुआ और फिर यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनने का कार्य शुरू हुआ. हालांकि, पहले ही दिन सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते मात्र एक ग्रीन कार्ड ही बन पाया. यहां आपको बता दें कि आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ग्रीन कार्ड जारी बनाए जाएंगे, जिसके चलते आज सुबह हवन के बाद एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए 15 वाहनों की फिटनेस जांच की गई. लेकिन, दोपहर 1 बजे तक मात्र ही वाहन को ग्रीन कार्ड मिल पाया. एआरटीओ कार्यालय भवन में परिवहन विभाग की तरफ से 8 नंबर का काउंटर ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आरक्षित किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि, आज शुक्रवार को वाहनों की फिटनेस जांच के बाद ही ग्रीन कार्ड के लिए जारी होंगे. एआरटीओ (प्रशासन) ऋषिकेश अरविंद पांडेय के मुताबिक, 4 धाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनने का कार्य शुरू हो चुका है. आज पूजा और हवन के बाद पहला ग्रीन कार्ड जारी हुआ. 8 नंबर का काउंटर ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आरक्षित किया गया है.
ऐसे बनेगा ग्रीन कार्ड
ग्रीन कार्ड जारी करवाने के लिए एआरटीओ कार्यालय या सीएससी सेंटर में बड़े वाहन के लिए 650 रुपये और छोटे वाहन के लिए 450 रुपये ऑनलाइन पे करने होंगे. वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र जिसमें इंश्योरेंश, प्रदूषण और वाहन का परमिट आदि प्राविधिक निरीक्षक की तरफ से जारी किया गया होना चाहिए. 4 धाम यात्रा के वाहन में कूड़ादान, उल्टी बैग, लकड़ी का गुटका और जीपीएस सिस्टम का होना अनिवार्य है. वाहन से जुड़े सभी जरूरी पेपेर्स को 8 नंबर के काउंटर पर दिखाने के बाद ही ग्रीन कार्ड जारी होगा.
न पड़े दलालों के चक्कर में
अरविंद पांडेय जो एआरटीओ प्रशासन के अधिकारी है ने कहा, यात्रा के लिए ग्रीनकार्ड बनवाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में ही आएं. यहां मौजूद विभागीय कर्मचारी आपकी हर संभव मदद करेंगे. ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें. यदि कोई दलाल ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए तय राशि से अधिक लेता है तो इसकी सूचना एआरटीओ कार्यालय में दें.
यह भी पढ़ें: Adhi vinayaka temple: दुनिया का ऐसा अनोखा मंदिर, जहां विराजमान हैं बिना सूंड वाले भगवान गणेश