दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाले में सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल बीच-बीच में जेल जाकर उनसे मुलाकात भी कर रही हैं, अब सीएम ने दिल्लीवासियों के लिए एक और संदेश भेजा है.
4 April, 2024
Arvind Kejriwal in Jail: दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल बीच-बीच में जेल जाकर उनसे मुलाकात भी कर रही हैं और फिर वीडियो के जरिये बयान भी जारी रही हैं. ताजा मामले में जेल में बंद पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने संदेश पढ़ते हुए कहा कि सीएम के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोग उनका परिवार हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुरुवार को कहा कि आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है. उन्होंने कहा है कि मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तक़लीफ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक इलाके का रोज दौरा करे और लोगों से उनकी समस्याएं पूछे और उसे दूर करे. अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.
गिफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज का गुस्सा
उधर, दिल्ली सरकार मे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद लोगों में गुस्सा है. भाजपा को समर्थन करने वाले लोग भी आज पूछ रहे हैं कि अगर इस प्रकार की तानाशाही चलेगी तो सवाल कौन पूछेगा. भाजपा के अंदर चिंता है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करना उनके लिए घाटे का सौदा रहा है.
सदस्य संजय को जमानत
गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को ही मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. कई दिनों की ईडी रिमांड के बाद फिलहाल अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच शराब नीति घाटाले मामले में पिछले दिनों AAP नेता और राज्यसभा सदस्य संजय को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है और वह जेल से बाहर आ गए हैं.
यहां भी पढ़ें- Mizoram Lok Sabha Election 2024: AAP ने थामा कांग्रेस का हाथ , उम्मीदवार के समर्थन का किया एलान