लोकसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए राजनैतिक दलों की तरफ से देशभर में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान शुरू होने के साथ ही चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की मांग भी बढ़ गई है, जिसकी धूम दिल्ली के सदर बाजार और यूपी की कई बड़ी दुकामों में देखने को मिल रही है. इसके साथ ही चुनाव प्रचार की चीजों जैसे झंडे, टोपी, बैज और बैनर से भरी हुई हैं और इन्हें राजनैतिक दलों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.
04 April, 2024
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इसके साथ ही चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की मांग भी बढ़ी है. दिल्ली के सदर बाजार में दुकानें चुनाव प्रचार की चीजों जैसे झंडे, टोपी, बैज और बैनर से भरी हुई हैं और इन्हें राजनीतिक दलों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.
डिजिटल मार्केटिंग से लोगों का फाएदा
डिजिटल मार्केटिंग में लोग ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अधिक डिजिटल मार्केटिंग की ओर झुकाव रखते हैं क्योंकि लोगों के पास समय नहीं है.अगर हम बड़े शहरों, मेट्रो सिटीज को देखें तो लोगों के पास सामान्य चुनाव अभियानों के लिए भी समय नहीं है. ऐसे में डिजिटल अभियान का इस प्रचार पर गहरा असर देखने को मिलता है. इस बाबत ऑल इंडिया इलेक्शन मैटेरियल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव गुलशन खुराना ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग तो यूपी से होगी क्योंकि वहां सबसे ज्यादा सीटें हैं, इसलिए यहां मांग भी ज्यादा होती है. इसके साथ ही उनका कहना है कि सबसे ज्यादा लोग होम-मेकर्स घर के अंदर लेडीज को मिलता है काम झंडे सिलाई का, टोपी सिलाई का, पिन चिपकाने का. उसके बाद लेबर क्लास को पोस्टर घरों में बांटने का काम मिलता है, इसके साथ ही हैंडव्हील बांटना, मशीनों में प्रिटिंग करवाने जैसे काम भी लोगों को मिल जाते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग की ओर लोगों का झुकाव
वहां के एक थोक विक्रेता और व्यापारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि अब लोग ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अधिक डिजिटल मार्केटिंग की ओर झुकाव रखते हैं क्योंकि लोगों के पास समय नहीं है। अगर हम बड़े, शहरी मेट्रो शहरों को देखें, तो लोगों के पास सामान्य चुनाव अभियानों के लिए समय नहीं है. इसलिए, डिजिटल अभियान ने हमारे काम पर भी असर डाला है.
यूपी के व्यापारियों को मिला ज्यादा काम
दरअसल, सदर बाजार के व्यापारियों के मुताबिक ज्यादातर ऑर्डर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से मिल रहे हैं, जहां लोकसभा की सीटें ज्यादा हैं. इस बार कारोबारी सस्ते और ईको-फ्रेंडली बैनर, बैग और झंडों में ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं. बहुत से उम्मीदवार भले ही चुनाव प्रचार के पारंपरिक तरीकों को पसंद करते हैं, लेकिन व्यापारियों को लगता है कि राजनैतिक दलों की तरफ से प्रचार में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है.
यहां भी पढ़े- Navratri 2024 Special: नवरात्रि व्रत के दौरान जरूर पिएं छाछ, नहीं होगा डिहाइड्रेशन