Home Entertainment No Song Movie: इन फिल्मों में नहीं है कोई गाना, फिर भी दर्शकों को मिला भरपूर मनोरंजन

No Song Movie: इन फिल्मों में नहीं है कोई गाना, फिर भी दर्शकों को मिला भरपूर मनोरंजन

by Preeti Pal
0 comment
black

No Song Movie: बॉलीवुड फिल्में गानों के बिना अधूरी सी लगती हैं. हालांकि, कई फिल्में ऐसी भी बनी हैं जिनमें एक भी गाना नहीं है और इसके बावजूद ये मूवीज दर्शकों को पसंद आईं. आज उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.

01 April, 2024

No Song Movie: हर साल भारत में कई फिल्में बनती हैं. वहीं, जब बात सिनेमा की आती है तो संगीत का ज्रिक अपने आप हो जाता है. भारतीय फिल्मों को गानों के बिना अधूरा सा माना जाता है. कई फिल्में तो सिर्फ अच्छे गानों की वजह से ही हिट हुई हैं. ऐसे में बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्म में कम से कम 3 से 4 गाने होते ही हैं. हालांकि, बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी भी बनी हैं जिनमें एक भी गाना नहीं है इसके बाद भी इन फिल्मों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. आज ऐसी ही फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.

Black ‘ब्लैक’

अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक’ से शुरुआत करते हैं. ये मूवी साल 2005 में रिलीज हुई थी जिसके लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में भी कोई गाना नहीं था.

The Lunch Box ‘द लंच बॉक्स’

निमरत कौर और दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. भले ही फिल्म के बैकग्राउंड में ‘साजन’ फिल्म का गाना बजाया गया था लेकिन ‘द लंच बॉक्स’ में अपना खुद का कोई सॉन्ग नहीं था. इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

Bhoot ‘भूत’

अपनी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को डराने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की ‘भूत’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर और अजय देवगन लीड रोल में दिखे. इस हिट फिल्म में भी गाने नहीं थे. वैसे आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

A Wednesday ‘ए वेडनेस डे’

नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म ‘ए वेडनेस डे’ साल 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की होती है जो देश के सिस्टम से परेशान होकर सिस्टम से ही पंगा ले लेता है. डायरेक्टर नीरज पांडे ने इस फिल्म में एक भी गाना नहीं है. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

Ittefaq ‘इत्तेफाक’

राजेश खन्ना और नंदा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ साल 1969 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने खूब प्यार भी दिया था. इस मूवी में भी कोई गाना नहीं है. आप इस फिल्म को कभी भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Crew Box Office Collection: ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर भरी उड़ान, अब तक कर चुकी है इतने का कारोबार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00