Food news: आज हम आपके लिए शेफ रणवीर बरार की स्पेशल ब्रेड हलवा रेसिपी लेकर आए हैं. ये हलवा बहुत कम चीजों और समय में झटपट बनकर तैयार हो जाता है. ब्रेड हलवा स्वाद में भी खूब लजीज लगता है.
31 March, 2024
Ranbeer brar bread halwa recipe: खाने के बाद अक्सर कुछ न कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है. ऐसे में अगर आप भी लंच या डिनर के बाद मीठे में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाना चाहते हैं तो, आज हम आपके लिए शेफ रणवीर बरार की स्पेशल ब्रेड हलवा रेसिपी लेकर आए हैं. ये हलवा बहुत कम चीजों और समय में झटपट बनकर तैयार हो जाता है. ब्रेड हलवा स्वाद में भी खूब लजीज लगता है. इसको आप घर आए मेहमानों के लिए मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं. चलिए जानते हैं सिंपल स्टेप्स में ब्रेड हलवा कैसे बनाएं.
हलवा बनाने के लिए सामग्री-
10 पीस ब्रेड
4 टेबल स्पून घी
½ टेबल स्पून चिरौंजी
स्वादानुसार गुड़ या चीनी
½ लीटर दूध
1 टेबल स्पून ड्राई फ्रूट्स
ऐसे बनाएं हलवा
- सबसे पहले ब्रेड के साइड हिस्सों को हटाएं और चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा घी गर्म करके चिरौंजी और ड्राई फ्रूट्स डालकर 2 मिनट तक भूनें.
- फिर इसमें ब्रेड के टुकड़े डालकर हल्की ब्राउन होने तक भून लें.
- अब इसमें दूध डालकर अच्छी तरह से उबाल आने तक पकाएं.
- जब ब्रेड पककर सोफ्ट हो जाए तो इसमें स्वादानुसार चीनी या गुड़ मिलाएं.
- बस तैयार है आपका स्वादिष्ट ब्रेड का हलवा.
- अब इसको ड्राय फ्रूट्स और चिरौंजी से गार्निश करके ठंडा या गर्म सर्व करें.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत के दौरान भरपूर एनर्जी देगी फलों से बनी ये स्मूदी