Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से नामांकन करने की घोषणा कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
30 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: बिहार की हॉट सीट बनी पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्णिया में महागठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां पूर्णिया सीट RJD के खाते में जा चुकी है, वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव अब भी पूर्णिया सीट को लेकर अड़े हुए हैं. उन्होंने अब पूर्णिया सीट से नामांकन करने की घोषणा कर दी है. पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
पूर्णिया सीट पर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां RJD ने बीमा भारती को इस सीट से टिकट दे दिया है. अब पप्पू यादव की इस घोषणा के बाद सियासी पारा गर्म होता नजर आ रहा है. महागठबंधन ने शुक्रवार को ही सीट बंटवारा किया है. जिसमें 26 सीटें RJD को , 9 कांग्रेस और 3 भाकपा माले, जबकी सीपीआई और सीपीएम को एक एक सीट मिली है. लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के सीट बंटवारे में शुक्रवार को पूर्णिया सीट RJD को आवंटित कर दी गई.
वहीं, पूर्णिया में पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जनता ने कांग्रेस पार्टी का झंडा मेरे हाथों में दे दिया है और जनता ही 26 अप्रैल को पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के झंडे को स्थापित करेगी. पप्पू यादव ने कहा कि देश प्रथम है और पार्टी उसके पीछे है. हमारे सर्वमान्य नेता ने देश के लिए बड़े लेवल पर I.N.D.I.A. का संकल्प लिया है, जिसका मकसद है देश विरोधी नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता से बाहर करना. इसमें हमारा सहयोग बना रहेगा. उन्होंने कहा कि डी. राजा की पत्नी हमारे नेता के सामने खड़ी हैं. फिर भी I.N.D.I.A. एलाइंस बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर कांग्रेस ने कैंडिडेट नहीं दिए हैं फिर भी महागठबंधन मजबूत है. बिहार में भी महागठबंधन को मजबूत रखने का निर्णय हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है, जिसके मैं साथ हूं और इसी संकल्प के साथ में पूर्णिया की जनता के बीच जाऊंगा.
यह भी पढ़ें : महागठबंधन में सीटों की घोषणा के बाद सामने आया पप्पू यादव का बयान