Famous street food in mumbai: मुंबई के स्ट्रीट फूड्स इतने लजीज होते हैं कि इनकी लोकप्रियता न सिर्फ देश में है, बल्कि विदेशों में भी खूब चर्चा में रहते हैं. आइए जानते हैं मुंबई के लोकप्रिय फूड्स.
29 March, 2024
Famous street food in mumbai: मुंबई बॉलीवुड के साथ-साथ टेस्टी स्ट्रीट फूड के लिए बहुत फेमस है. इस शहर की हर गली, फुटपाथ, स्कूल्स और वर्कप्लेस आदि के आस-पास आपको खबू सारे फूड स्टॉल्स देखने को मिल जाते हैं. मुंबई के स्ट्रीट फूड्स इतने लजीज होते हैं कि इनकी लोकप्रियता न सिर्फ देश में है, बल्कि विदेशों में भी खूब चर्चा में रहते हैं. चलिए जानते हैं मुंबई के 3 फेसम स्ट्रीट फूड्स.
Famous street food in mumbai वड़ा पाव
वड़ा पाव मुंबई के फेमनस स्ट्रीट फूड्स में से टॉप लिस्ट में आता है. हालांकि, ये डिश आपको रेस्टोरेंट के मेन्यू में आसानी से मिल जाती है, लेकिन इसको खाने का मजा स्ट्रीट फूड स्टॉल में ही अधिक मिलता है. ये एक आलू पैटी है, जिसको बेसन में अच्छे से लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है. इसको ब्रेड और तीखी-मीठी चटनी के साथ सर्व किया जाता है.
Famous street food in mumbai सेव बटाटा पुरी
ये है चाट है जो मुंबई में लोगों के बीच बहुत फेमस है. इस डिश के लिए प्याज, आलू, टमाटर और मिर्च का मिक्सर बनाकर तैयार किया जाता है, जिसको फ्लैट पूरियों पर रखकर सर्व किया जाता है. इसके ऊपर मसाला, मीठी और पुदीने की चटनी डालकर सर्व किया जाता है. इसको आमतौर पर ब्रेकफास्ट में गर्मागर्म चाय के साथ खूब खाया जाता है.
Famous street food in mumbai रगड़ा पैटीस
ये मुंबई की एक यूनीक डिश है. इस डिश में सफेद मटर के साथ ग्रेवी होती है जिसको आलू की टिक्की के साथ ऊपर से धनिया और अन्य चटनी को डालकर सर्व किया जाता है. ये डिश मुंबई में आपको कहीं भी आसानी से मिल जाती है जिसको लंच में सबसे ज्यादा खाया जाता है.
यह भी पढ़ें: इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं ये 4 फूड्स