Jagdeep: 70 के दशक से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने वाले एक्टर जगदीप ने ‘सूरमा भोपाली’ बनकर दर्शकों का खूब दिल जीता. आज उनके जन्मदिवस के मौके पर जानते हैं जगदीप की लाइफ के बारे में खास बातें.
29 March, 2024
Jagdeep Birthday: सिनेमा की चका-चौंध आम जनता को हमेशा ही अपनी ओर खींचती है. हर साल मुंबई में हजारों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. हालांकि, उनमें से कुछ ही सक्सेस की सीढ़ी चढ़ पाते हैं. ज्यादातर लोग कमाई के लिए फिल्मों में काम करना चाहते हैं. ऐसे ही एक एक्टर थे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी. ये जगदीप के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हुए. सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाकर वो भारतीय सिनेमा के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए. आज 29 मार्च को जगदीप के जन्मदिन के मौके पर उनकी जिंदगी को थोड़ा करीब से जानते हैं.
पहली फिल्म
सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप का जन्म मध्य प्रदेश में 29 मार्च, 1939 में हुआ था. बंटवारे के वक्त उनके पिता का देहांत हो गया. इसके बाद जगदीप का परिवार मुंबई आकर बस गया. मां मुंबई में एक अनाथ आश्रम के लिए खाना बनाया करती थीं. मां की मदद के लिए जगदीप ने पढ़ाई छोड़कर साबुन और कंघी बेचने का काम किया. उसी दौरान बीआर चोपड़ा अपनी फिल्म ‘अफसाना’ बना रहे थे. उन्हें एक सीन के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट की तलाश थी तब जगदीप के हिस्से में ये फिल्म आई. इसके बाद जगदीप को फिल्मों का चस्का लग गया.
इन फिल्मों में किया काम
रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाकर जगदीप ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. इसके बाद उन्होंने ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चाइना गेट’, ‘सनम बेवफा’, ‘फूल और कांटे’, ‘जमाई राजा’, ‘बीस साल बाद’, ‘नगीना’, ‘वो सात दिन’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘रोटी’, ‘घर घर की कहानी’ और ‘दो बीघा जमीन’ जैसी 400 फिल्मों में काम किया. 8 जुलाई, 2020 को जगदीप ने दुनिया को अलविदा कहा.