Mukhtar Ansari: हाल ही में हार्ट अटैक से माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Dead) का निधन हुआ है. उनकी जिंदगी पर एक वेब सीरीज भी बन चुकी है. मुख्तार के अलावा, कई और माफिया पर भी फिल्में और सीरीज बन चुकी हैं, उन्हीं पर एक नजर डालते हैं.
29 March, 2024
OTT Web Series on Mukhtar Ansari: एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश का शासन-प्रशासन माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेब में था. उन्होंने अपने कई साल जेल में गुजारे. बीती रात यानी गुरुवार की रात (28 मार्च, 2024) को उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. वहीं, अगर आप मुख्तार की जिंदगी को करीब से जानना चाहते हैं तो उनपर बनी वेब सीरीज (Mukhtar Ansari Web Series) देख सकते हैं. इस सीरीज का नाम है ‘रक्तांचल’ (Raktanchal). इस सीरीज में आप देखेंगे कि कैसे लाशों पर चढ़कर उन्होंने राजनीति में कदम रखा. मुख्तार अंसारी की जिंदगी से प्रेरित इस सीरीज में निकितिन धीर ने लीड रोल निभाया है. आप इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर कभी भी देख सकते हैं.
Once Upon a Time in Mumbai ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और हाजी मस्तान की जिंदगी पर आधारित है.
Shootout at Wadala ‘शूटआउट एट वडाला’
वर्ष 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ एक बायोग्राफिकल ड्रामा है. संजय गुप्ता ने फिल्म की कहानी लिखी है और इसे डायरेक्ट भी किया है. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई मूवी शूट आउट एट लोखंडवाला का प्रीक्वल बताया जाता है. इसकी कहानी हुसैन जैदी की फिल्म ‘डोंगरी टू दुबई’ पर बेस्ड है.
Company ‘कंपनी’
मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बनी रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म में अपने काम से जान डाल दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी माफिया छोटा राजन से प्रेरित है. मनीषा कोइराला और सीमा बिस्वास भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं.
Rangbaaz ‘रंगबाज’
वेब सीरीज ‘रंगबाज’ की कहानी राजस्थान के मशहूर डॉन आनंदपाल सिंह की जिंदगी से प्रेरित है, जो शराब का बड़ा तस्कर बनता है. सीरीज में जिमी शेरगिर और सुशांत सिंह ने अहम भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ेंः Govinda in Shivsena: एक्टर गोविंदा अब शिवसेना में हुए शामिल, करीब 20 साल बाद फिर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव