Letter To CJI DY Chandrachud : वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित देशभर के 600 वकीलों ने न्यायपालिका को लेकर चिंता जाहिर की है और इसके लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र भी लिखा है.
28 March, 2024
Letter To CJI DY Chandrachud : वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित देशभर के 600 वकीलों ने न्यायपालिका को लेकर चिंता जाहिर की है और इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. हरीश साल्वे, मनन कुमार मिश्रा, आदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, पिंकी आनंद, हितेश जैन, उज्ज्वला पवार, उदय होल्ला, स्वरूपमा चतुर्वेदी सहित देश के 600 वकीलों ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है.
न्यायपालिका को लेकर व्यक्त की चिंता
वकीलों ने पत्र में न्यायपालिका की अखंडता पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. पत्र में कहा गया है कि न्यायिक फैसलों को प्रभावित करने के लिए दबाव की रणनीति अपनाई जा रही है. ज्यादातर राजनीतिक हस्तियों और भ्रष्टाचार के आरोपों में ऐसा देखा जा रहा है. वकीलों का कहना है कि लोगों को आज भी न्यायिक प्रक्रियाओं पर भरोसा है, लेकिन अब यह उस भरोसे पर खतरा पैदा कर रही है. पत्र में वकीलों ने लिखा कि न्यायपालिका पर लोगों के भरोसे को कम करने के लिए अतीत के बारे में गलत कहानी बनाई जा रही है. बुधवार को AAP के वकील विंग ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP के वकिल विंग को चेताया था, जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन रद्द कर दिया था.
पत्र में क्या कहा गया
. अदालतों को बदनाम करने के कोशिशों पर चिंता व्यक्त की
. न्यायपालिका के अतीत के बारे में गलत कहानी बनाने का आरोप
. बेंच फिक्सिंग का आरोप
. न्यायाधीशों के सम्मान पर सीधा हमला
. कोर्ट के फैसले की आलोचना या प्रशंसा करना
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन, 2 मामलों में होगी सुनवाई; ED की रिमांड भी हो रही खत्म