Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे. फिलहाल वो ED की हिरासत में हैं, उन्हें ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था.
28 March, 2024
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. केजरीवाल अभी ED की हिरासत में हैं और गुरुवार (28 मार्च) को उनकी रिमांड खत्म हो रही है. उन्हें ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था. जिसके बाद ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई और उन्हें 28 मार्च तक प्ररिवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को झटका दे दिया है. हाईकोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इंकार कर दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई कोर्ट में 3 अप्रैल को होगी.
क्या बढ़ सकती है उनकी रिमांड
मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल को दोपहर 2 बजे से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसे में अब यह सावल उठ रहा है कि क्या उनकी रिमांड बढ़ सकती है. दुसरी तरफ CM पद से इस्तीफा नहीं देने पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है.वहीं, अब मुख्यमंत्री पद से हटाने की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में आज गुरुवार को सुनवाई करेगी. एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन की डिवीजनल बेंच मामले की करेगी सुनवाई.
कोर्ट के सामने करेंगे बड़ा खुलासा – सुनीता केजरीवाल
वहीं, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल पत्रकार वर्ता कर कहा था कि कहा कि अरविंद जी ने मुझसे कहा, इस कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दो सालों के दौरान 250 से ज्यादा रेड मारी है. एजेंसी लगातार शराब घोटाले का पैसा तलाश रही है. अभी तक किसी भी छापेमारी में एक भी पैसा नहीं मिला है. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के यहां पर छापेमारी की गई, लेकिन इनके यहां पर भी एक पैसा नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे यहां पर रेड मारी गई तब मात्र जांच एजेंसी को 73 हजार रुपये ही मिले. अब सवाल उठता है कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा कहां पर है? सुनीता ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा है कि वह इसका पूरा खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. वह सबूत के साथ सारे देश को बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां पर गया. ऐसे में आज का दिन अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद ही खास है.
ED की हिरासत में केजरीवाल सरकारी आदेश कैसे कर रहे जारी
केजरीवाल लगातार जेल में रहते हुए आदेश जारी कर रहे हैं. जिसको लेकर सवाल किया जा रहा है कि वो ED की हिरासत में हैं तो आदेश कैसे जारी कर रहे हैं. बता दें कि 24 मार्च को उन्होंने जल मंत्रालय के नाम सरकारी आदेश जारी किया था. जिसमें यह कहा गया कि दिल्ली में जहां पानी की कमी है, वहां टैंकरों का इंतजाम करें. जिसके बाद 26 मार्च को भी उन्होंने एक आदेश जारी किया था, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय को ये आदेश दिया गया कि मोहल्ला क्लिनिक में गरीबों के लिए दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. फिलहाल ED इस मामले की भी जांच कर रही है कि उनके पास न ही कोई पेपर है और ना ही कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिर वो आदेश कैसे दे रहें हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy 2021: दिल्ली HC से केजरीवाल को राहत नहीं, कहा- ईडी का पक्ष भी सुनेंगे; 3 अप्रैल को होगी सुनवाई