Congress Releases candidates List: कांग्रेस ने 8वीं सूची में मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना के साथ उत्तर प्रदेश के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
28 March, 2024
Congress Releases candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी. बुधवार शाम को जारी इस सूची में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश और झारखंड के अलावा तेलंगाना के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ताल ठोकेंगे. कांग्रेस की 8वीं सूची में उत्तर प्रदेश और तेलंगाना राज्य से 4-4 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं और झारखंड और मध्य प्रदेश से तीन-तीन उम्मीदवार को शामिल किया गया है.
Congress Releases candidates List गाजियाबाद से डॉली शर्मा पर लगाया दांव
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद लोकसभा सीट से एक बार फिर डॉली शर्मा पर दांव लगाया है. वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग को टक्कर देंगीं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से नकुल दुबे मैदान में होंगे, जबकि महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस से बुलंदशहर लोकसभा सीट से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत यूपी में चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत 80 लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और समाजवादी पार्टी अपने सहयोगियों के साथ 63 सीटों पर मैदान में उतरेगी.
Congress Releases candidates List गुना से राव यादवेंद्र सिंह को मिला टिकट
मध्य प्रदेश की गुना सीट से राव यादवेन्द्र सिंह को टिकट मिला है, जबकि कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भानु शर्मा को बतौर उम्मीदवार उतारा है. यादवेंद्र सिंह जहां केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देंगे तो प्रताप भानु शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ताल ठोकेंगे. यहां पर बता दें कि करीब 20 वर्ष बाद शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा की तरफ से पहली बार गुना से लोकसभा उम्मीदवार बने हैं. इससे पहले वह गुना से कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ते थे और पिछला चुनाव वह हार गए थे. वहीं, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की दामोह लोकसभा सीट से तरवर सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है.
Congress Releases candidates List खूंटी से कालीचरण को मिला टिकट
कांग्रेस की आठवीं सूची में खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हज़ारीबाग सीट से जय प्रकाश भाई पटेल को टिकट मिला है. वहीं तेलंगाना की आदिलाबाद सीट से डॉ. सुगुना कुमारी चेलिमेला, निज़ामाबाद से ताटीपर्थी जीवन रेड्डी, मेडक से नीलम मधु बोनागिरी और चमला से किरण कुमार रेड्डी को टिकट मिला है.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy 2021: दिल्ली HC से केजरीवाल को राहत नहीं, कहा- ईडी का पक्ष भी सुनेंगे; 3 अप्रैल को होगी सुनवाई