Arvind Kejriwal Arrested: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अहम बयान सामने आया है. उन्होंने ने यह साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते हैं. वीके सक्सेना ने कहा कि ‘मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा देता हूं कि यहां की सरकार जेल से नहीं चलेगी.’
27 March, 2024
Arvind Kejriwal Arrested: प्रवर्तन निदेशालय के लॉकअप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार आदेश जारी कर रहे हैं. जिस पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी एतराज जता रही है. इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का अहम बयान सामने आया है. उपराज्यपाल ने यह साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी. वीके सक्सेना ने कहा कि ‘मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा देता हूं कि यहां की सरकार जेल से नहीं चलेगी.’ उपराज्यपाल ने यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी के नेताओं के उन बयानों पर की है, जिसमें यह कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे.
Arvind Kejriwal Arrested दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच बढ़ सकता है टकराव
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया है और कहा है कि वो जेल से ही सरकार चलाएंगे. ऐसे में अब उपराज्यपाल के बयान के बाद दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच टकराव बढ़ सकता है. वीके सक्सेना के इस बयान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार का कामकाज किस तरह आगे बढ़ेगा?
Arvind Kejriwal Arrested सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का पढ़ा संदेश
वहीं, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने बुधवार (27 मार्च 2024) को पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के संदेश को पढ़ा. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया? इसका खुलासा अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को कोर्ट के समक्ष करेंगे. वह सबूत के साथ सारे देश को बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां पर गया? उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सच्चे देशभक्त, निडर और साहसिक व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच में है.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई, कोर्ट के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा