Arvind Kejriwal ED Custody : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता ने मंगलवार की शाम को मुलाकात की थी. इसके बाद बुधवार दोपहर सुनीता केजरीवाल ने इस पूरे मामले में पत्रकार वार्ता की.
27 March, 2024
Arvind Kejriwal Arrest : आबकारी नीति 2021 मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार (27 मार्च 2024) को पत्रकार वार्ता की. इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार की शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस में मुलाकात की थी. पीसी में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के संदेश को पढ़ा. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया? इसका खुलासा अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को कोर्ट के समक्ष करेंगे.
‘पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान हो’
सुनीता ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिली तो उनका शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन इसके बाद भी वह अटल हैं. दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि लोगों की पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए. उन्होंने कहा कि इसमें अरविंद केजरीवाल ने क्या गलत किया? लोगों की समस्याओं का समाधान तो होना ही चाहिए. इस बात पर केंद्र सरकार ने सीएम केजरीवाल के ऊपर केस कर दिया. क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं. क्या ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी अपनी समस्याओं से जूझता रहे. इस बात से अरविंद जी को बहुत पीड़ा हुई है.
बीते दो सालों में 250 से ज्यादा रेड मारी गई : सुनीता
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद जी ने मुझसे एक बात और कही. इस कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दो सालों के दौरान 250 से ज्यादा रेड मारी है. एजेंसी लगातार शराब घोटाले का पैसा तलाश रही है. अभी तक किसी भी छापेमारी में एक भी पैसा नहीं मिला है. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के यहां पर छापेमारी की गई, लेकिन इनके यहां पर भी एक पैसा नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि जब हमारे यहां पर रेड मारी गई तब मात्र जांच एजेंसी को 73 हजार रुपये ही मिले. अब सवाल उठता है कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा कहां पर है?
अरविंद केजरीवाल देशभक्त और निर्डर व्यक्ति
सुनीता ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा है कि वह इसका पूरा खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे. वह सबूत के साथ सारे देश को बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां पर गया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक सच्चे देशभक्त, निर्डर और साहसिक व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सबके बीच में है.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बोले तेजस्वी यादव, कहा – जल्द ही की जाएगी घोषणा