Bollywood in Politics: कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही हैं. कंगना से पहले भी कई एक्ट्रेस ने राजनीति में हिस्सा लिया है. आज उन्हीं के बारे में बात करते हैं.
26 March, 2024
Bollywood in Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एक्ट्रेस हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में आज उन एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं जिन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत आज़माई.
हेमा मालिनी
इस लिस्ट में हेमा मालिनी का नाम सबसे पहले आता है. ड्रीम गर्ल हेमा काफी वक्त से बीजेपी के साथ काम कर रही हैं. वो मथुरा से सांसद हैं.
जया प्रदा
80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जया प्रदा 5 बार राजनीतिक पार्टी बदल चुकी हैं. इस वक्त जया भाजपा के साथ काम कर रही हैं. एक्ट्रेस 2 बार रामपुर (उत्तर प्रदेश) लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. जया साल 1998 से 2004 तक राज्यसभा सदस्य भी रही हैं.
उर्मिला मातोंडकर
कांग्रेस पार्टी की तरफ से उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई से साल 2019 में चुनाव लड़ा था. हालांकि, इसमें एक्ट्रेस की हार हुई. इसके बाद उर्मिला ने शिवसेना का दामन थाम लिया.
किरण खेर
अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. किरण भाजपा की तरफ से चंडीगढ़ से चुनाव लड़ चुकी हैं जिसमें उन्हें जीत भी मिली थी.
जया बच्चन
जया बच्चन ने भी राजनीति का दामन थामा हुआ है. अपने पति अमिताभ बच्चन के बाद उन्होंने भी राजनीति में कदम रखा. एक्ट्रेस ने साल 2004 में समाजवादी पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद से जया बच्चन 4 बार राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut ने 17 साल की उम्र में छोड़ा घर, दिलचस्प है 12वीं फेल एक्ट्रेस का फिल्मों से राजनीतिक तक का सफर