Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है.
26 March, 2024
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) का सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए उम्मीदवार के नामों का एलान कर सकती है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना मंगलवार (26 मार्च 2024) को पहली सूची जारी करेगी, जिसमें 15-16 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे.
कांग्रेस ने कुछ उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
वहीं, दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी के घटक दल नेशनल कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने अभी प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस ने अपने कुछ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस पर एमवीए की किसी भी प्रकार से कोई नाराजगी नहीं है. बता दें कि एमवीए विपक्षी दल I.N.D.I.A. ब्लॉक का हिस्सा है.
पहले चरण में पांच सीटों पर होगा मतदान
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच सीटों पर चुनाव होना है, लेकिन इस पर अभी एमवीए ने सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. पहले चरण में होने वाली वोटिंग की नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है. ऐसे में जिन राजनीतिक पार्टियों ने इन चरणों में होने वाले मतदान के लिए अभी तक उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है. उनके लिए जरूरी हो गया है कि मंगलवार तक वह अपने प्रत्यशियों का एलान कर दें.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP पीएम आवास का करगी घेराव, इन मेट्रो स्टेशनों को कर दिया गया बंद