Congress Releases Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से जारी इस ताजा लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.
26 March, 2024
Congress Releases Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी की कड़ी में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी सूची भी जारी कर दी है. सोमवार शाम को जारी कांग्रेस की इस सूची में लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा और अहम नाम कोटा से प्रह्लाद गुंजल का है, जिन्हें कांग्रेस ने निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है.
प्रह्लाद गुंजल प्रतिद्वंद्वी ओम बिरला को टेंगे टक्कर
पिछले सप्ताह ही प्रह्लाद गुंजल ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. यहां पर बता दें कि प्रह्लाद गुंजल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी है और इससे पहले दो बार कोटा उत्तर से विधायक रह चुके हैं. यह अलग बात है कि वह पिछला विधानसभा चुनाव हार गए. काफी मुखर और अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए चर्चित प्रह्लाद गुंजल के आने से हाड़ौती क्षेत्र में कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद है.
कांग्रेस ने अब तक घोषित किए 190 उम्मीदवार
छठी सूची के साथ ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल 190 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस द्वारा जारी छठी सूची के मुताबिक, पार्टी ने राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट से रामचन्द्र चौधरी को टिकट दिया है. इसी तरह राजसमंद लोकसभा सीट से सुदर्शन रावत प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देंगे. इसी कड़ी में भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और तिरुनेलवेली से सी रॉबर्ट ब्रूस को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
कांग्रेस की छठी लिस्ट में नाम
- तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस
- अजमेर (राजस्थान): रामचन्द्र चौधरी
- राजसमंद (राजस्थान): सुदर्शन रावत
- कोटा (राजस्थान): प्रह्लाद गुंजल
- भीलवाड़ा (राजस्थान): डॉ. दामोदर गुर्जर
यह भी पढ़ें: पत्रकार वार्ता में आतिशी की दो टूक- अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे