JNUSU Elections 2024: देश-दुनिया में प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव में चारों पदों पर वामपंथी संगठनों के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. शुरुआत में पिछड़े लेफ्ट उम्मीदवारों ने मतगणना के अंतिम चरण में अच्छी बढ़त बना ली और आखिरकार सभी चारों पदों पर जीत हासिल कर ली.
25 March, 2024
JNUSU Elections 2024: देश-दुनिया में प्रतिष्ठित और प्रतिभावान छात्रों के लिए चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर वामपंथी संगठनों ने अपना परचम लहराया है. जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2024 में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर वामपंथी संगठनों के उम्मीदवारों ने जोरदार जीत हासिल की. इसी तरह महासचिव (general secretary) पद पर लेफ्ट समर्थित BAPSA की प्रियांशी आर्या को जीत मिली, जबकि संयुक्त सचिव (joint secretary) के पद पर वापपंथी दल के मोहम्मद साजिद विजयी रहे. मतगणना की शुरुआत में वामपंथी उम्मीदवार पिछड़े, लेकिन गिनती आगे बढ़ने के साथ दक्षिण पंथी संगठनों पर भारी पड़ने लगे और अंतिम नतीजों में वामपंथी संगठनों ने बाजी मार ली.
JNU Student Union Election Result विजेता धनंजय को मिले 2598 वोट
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) चुनाव समिति (CEC) के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने रविवार देर रात को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर विजेताओं का एलान किया. शैलेंद्र कुमार के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए लेफ्ट के उम्मीदवार धनंजय को 2598 वोट मिले, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी उमेश चंद्र अजमीरा को 1676 मत ही हासिल हुए. इस तरह अध्यक्ष पद पर धनंजय (लेफ्ट) को विजय मिली. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भी लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से जीत मिली. लेफ्ट उम्मीदवार अविजीत घोष को 2409 वोट मिले, जबकि एबीवीपी प्रत्याशी दीपिका शर्मा को सिर्फ 1482 मत मिले.
JNU Student Union Election Result संयुक्त सचिव और महासचिव पद पर भी लेफ्ट का कब्जा
शैलेन्द्र कुमार के मुताबिक, संयुक्त सचिव पद के लिए हुए चुनाव में लेफ्ट के मो. साजिद को 2574 वोट मिले, जबकि एबीवीबी के प्रत्य़ाशी गोविंद दांगी को 2066 वोट से ही संतोष करना पड़ा. जनरल सेकेट्री के पद पर वामपंथी समर्थित BAPSA की प्रियांशी आर्या ने जीत दर्ज की. प्रियांशी को 2887 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर एबीवीपी के अर्जुन आनंद रहे और उन्हें 1961 वोट मिले.
JNU Student Union Election Result ढाई दशक बाद दलित छात्र बना अध्यक्ष
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने वाले धनंजय स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स से पीएचडी के छात्र हैं. गया (बिहार) के रहने वाले धनंजय दलित समुदाय से आते हैं और उनके पिता पुलिस महकमे से रिटायर्ड हैं. करीब 27 साल बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर किसी दलित समुदाय के छात्र ने जीत हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले बत्ती लाल बैरवा ने 1996-67 में जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस कंगना मंडी से तो अरुण गोविल मेरठ से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा से कई दिग्गजों को मिली निराशा; देखें पूरी लिस्ट