Lok Sabha Election 2024: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की है. इसको लेकर अब पूर्व सांसद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
24 March 2024
Lok Sabha Election 2024: ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ वाले मामले में संसद से बर्खास्त होने वाली पूर्व सांसद और टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने सीबीआई को लेकर इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है. पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ने पत्र लिखकर उनके ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी को गैरकानूनी बताया है.
एजेंसी प्रचार करने में डाल रही बाधा
महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग से सीबीआई पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है. टीएमसी नेता ने स्पष्ट रूप से सीबीआई पर परेशान करने का आरोप लगाया है, इसके साथ उन्हें चुनाव प्रचार करने में बाधा डालने और परेशान करने की भी बात कही है. बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
चार जगहों पर की गई छापेमारी
टीएमसी ने इलेक्शन कमीशन से आग्रह किया है कि देश में आचार संहिता के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल प्रभाव से दिश निर्देश जारी करें. उन्होंने कहा कि मेरी सांसदी जाने के बाद सीबीआई ने जान बूझकर चार विभिन्न संपत्तियों पर छापे मारे हैं.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A. गठबंधन ने महारैली का किया एलान, जानिए कौन-कौन से राजनीतिक दल होंगे शामिल