UP Congress Candidate List : कांग्रेस पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए दानिश अली को उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से उतारा है. शनिवार देर रात कांग्रेस पार्टी ने 45 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया.
UP Congress Candidate List : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण में होने वाली वोटिंग के मद्देनजर 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अजय राय को उतारा है. बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए दानिश अली को उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से टिकट मिला है. शनिवार देर रात कांग्रेस पार्टी ने 45 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 9 नाम भी शामिल हैं.
UP Congress Candidate List अमरोहा से दानिश अली पर लगाया दांव
जीत की संभावना को देखते हुए अमरोहा से दानिश अली को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. इसी तरह फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार को टिकट दिया गया है. उत्तर प्रदेश की अहम सीट में शुमार कानपुर लोकसभा से आलोक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि झांसी से प्रदीप जैन आदित्य को टिकट मिला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है, इससे अलावा, बांसगांव से सदल प्रसाद और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है. दानिश अली की तरह वह भी पूर्व में बहुजन समाज पार्टी में रह चुके हैं.
UP Congress Candidate List नरेन्द्र मोदी को टक्कर देंगे अजय राय
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों बड़ा और अहम नाम अजय राय का है. वाराणसी सीट से अजय राय को नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है.
UP Congress Candidate List 9 नामों में अमेठी-रायबरेली नहीं
वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फिर से कांग्रेस नेता अजय राय उम्मीदवार होंगे. वाराणसी उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी सीट है, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीट पर चौथी सूची में भी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Congress Fourth List Released: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में कई दिग्गज नेता शामिल, यहां देखें 45 उम्मीदवारों के नाम