Congress Fourth List released: कांग्रेस चौथी सूची जारी करने के साथ ही अब तक 183 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इस सूची में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिग्गज नेता अजय राय को उतारा गया है.
24 March, 2024
Congress fourth list released for Lok Sabha Election 2024: उम्मीदवारों के नामों के एलान में लगातार पिछड़ रही कांग्रेस से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथी सूची जारी कर दी है. इस तरह कांग्रेस पार्टी अब तक 183 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. चौथी सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े नामों को शामिल किया गया है. एक ओर जहां दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से उतारा गया है तो वहीं अजय राय को बनारस से टिकट मिला है. वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे.
भोपाल से अरुण श्रीवास्तव लड़ेंगे चुनाव
शनिवार देर रात कांग्रेस के सोशल मीडिया हैडल एक्स पर पोस्ट कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 11 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश के 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस सूची में राजस्थान की 3 में से एक सीट नागौर भी शामिल है, जिसे कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ दिया है. 2019 का लोकसभा चुनाव भोपाल से हारे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने राजगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह 33 साल बाद मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे. वहीं, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव के नाम का एलान हुआ है.
मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी
यहां पर बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कांग्रेस ने 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, जबकि 6 सीटें पर उम्मीदवारों के नामों का एलान होना बाकी है. ये छह सीटें गुना, विदिशा, ग्वालियर, मुरैना, खंडवा और दमोह हैं, जबकि कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी विधायक भाजपा में हुए शामिल, RS चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग