Arvind Kejriwal : प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल से दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद विपक्ष एकजुट होकर केंद्र की मोदी सरकार का विरोध कर रहा है.
22 March 2024
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के दलों ने विरोध दर्ज किया है. उधर, दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपील पर कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए रिमांड की इजाजत दे दी. इसी बीच शुक्रवार (23 मार्च 2024) को अदालत के फैसले के बाद ईडी ऑफिस जाने से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और सरकार जेल से ही चलेगी. उन्होंने कहा कि सोचा नहीं था कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद इतनी जल्दी गिरफ्तारी हो जाएगी.
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जा चुके हैं जेल
शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं. मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2022 से जेल में हैं, जब शराब नीति लागू की गई थी, तब उनके पास ही आबकारी विभाग था. उन पर आरोप लगा था कि आबकारी मंत्री होने के नाते उन्होंने मनमाने और एकतरफा फैसला लिया था. जिसके कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा और कारोबारियों को फायदा हुआ.
क्या है दिल्ली शराब घोटाला?
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू की थी. नई पॉलिसी के तहत शराब के कारोबार से दिल्ली सरकार बाहर आ गई थी और इस कारोबार को निजी हाथों में सौंप दिया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सरकार का कहना था कि इस नई नीति लागू होने से माफिया राज खत्म होगा और सरकार की आय में भी वृद्धि होगी. वहीं, इस पॉलिसी के लागू होने से विवाद काफी बढ़ गया और विपक्ष ने भी भारी हंगामा किया था. इसके बाद 28 जुलाई, 2022 को सरकार ने नई शराब नीति को वापस ले लिया था.