Congress Candidate List Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने 38 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. 60 सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की सरकार है.
21 March, 2024
Congress Candidate List Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: पूर्वोत्तर के अहम राज्य अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांंग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश की 38 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
Congress Candidate List Arunachal Pradesh 2 जून को होगी मतगणना
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के साथ ही आगामी 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतगणना 2 जून को होगी. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है, ऐसे में किसी भी हालत में 2 जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए.
Congress Candidate List Arunachal Pradesh पहले हुआ था 4 जून को मतगणना का एलान
इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) ने लोकसभा के परिणाम के दिन यानी 4 जून को ही अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर फैसला लिया गया है. वहीं, पिछले दिनों चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि यहां मतगणना 2 जून को होगी.
Congress Candidate List Arunachal Pradesh लोकसभा के साथ होंगे चुनाव
यहां पर बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 60 है. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा 2019 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने 41 सीटें जीती थी. इस चुनाव में विपक्षी दलाें मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं, अरुणाचलय प्रदेश में दो लोकसभा सीटे हैं. एक सीट पर एनडीए और एक सीट पर यूपीए को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें: बैंक खाते फ्रीज करने के खिलाफ कांग्रेस ने किया SC का रुख, राहुल गांधी बोले- देश में लोकतंत्र है ही नहीं