बाजार में आपको कई महंगे व्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने का दावा करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर मौजूद चीजों की मदद से स्किन की चमक को बरकरार रख सकते हैं.
21 March 2024
Instant glow on face pack: हर कोई सुंदर और दमकती त्वचा की चाहत रखता है. लेकिन बढ़ते प्रदूषण, अनहेल्दी खानपान और समय की पाबंदी के चलते स्किन की सही देखभाल कर पाना मुश्किल हो जाता है जो स्किन डलनेस की वजह बन जाती है. हालांकि, बाजार में आपको कई महंगे व्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने का दावा करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर मौजूद चीजों की मदद से स्किन की चमक को बरकरार रख सकते हैं. चलिए जानते हैं ग्लोइंग स्किन का घरेलू नुस्खा.
ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू उपाय
- सबसे पहले एक बाउल में आधा चम्मच से थोड़ी सी कम कॉफी डालें.
- अब इसमें एक अच्छी तरह से पिसा हुआ खीरा डालकर पेस्ट बनाएं.
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें दही डाल सकते हैं.
- फिर तैयार पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और नॉर्मल पानी से वॉश कर लें.
- अच्छे रिजल्ट के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार आजमाएं.
- इससे स्किन साफ और निखरी नजर आती है.
खीरा और कॉफी के फायदे
- खीरा एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है जिससे स्किन डीप नरिश रहती है.
- इसमें मौजूद गुण स्किन को डीप क्लीन और पोर्स साइज को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं.
- कॉफी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं.
- कॉफी धूप से होने वाले डैमेज से स्किन की देखभाल करता है.
- कॉफी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मददगार साबित होती है.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: मॉर्निंग में शामिल करें ये 3 आदतें, बिना मेहनत तेजी से घटेगा वजन