गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधी है इसके उपयोग से न सिर्फ सेहत बल्किन स्किन को भी बेहतरीन लाभ प्रदान होते हैं. ऐसे में आज आपके लिए गिलोय से बने कुछ सिंपल फेस पैक्स लेकर आए हैं.
20 March 2024
Giloy Face Packs: बेदाग और खूबसूरत चेहरे की चाहत भला किसको नहीं होती. हर कोई ऐसा चेहरा पाने के लिए पार्लर में न जानें कितना पैसा खर्च कर देता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय अपनाए जाएं तो इससे स्किन को बिना किसी नुकसान के नेचुरल निखार प्राप्त हो सकता है. गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधी है इसके उपयोग से न सिर्फ सेहत बल्किन स्किन को भी बेहतरीन लाभ प्रदान होते हैं. ऐसे में आज आपके लिए गिलोय से बने कुछ सिंपल फेस पैक्स लेकर आए हैं, जिनको आजमाकर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है. चलिए जानते हैं गिलोय फेस मास्क.
गिलोय और दूध
सबसे पहले एक कटोरी में आवश्कतानुसार गिलोय पाउडर में 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसको चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर वॉश कर लें. इससे स्किन साफ और चमकदार बनती है.
गिलोय और मुल्तानी मिट्टी
सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच गिलोय पाउडर में आवश्कतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को फेस पर सूखने तक लगाएं और ठंडे पानी से वॉश कर लें.
गिलोय और एलोवेरा फेस
सबसे पहले एक कटोरी में 3 चम्मच गिलोय पाउडर में ताजा एलोवेरा जेल मिलाकर पैक बनाएं. अब इस पैक को फेस पर करीब 20 से 30 मिनट तक लगाएं और वॉश कर लें. ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और रिफ्रेशिंग महसूस होती है.
गिलोय और नींबू
एक कटोरी में सबसे पहले 2 बड़े चम्मच गिलोय पाउडर और आवश्कतानुसार नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को फेस पर आधे घंटे तक लगाकर धो दें. इससे स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं साथ ही स्किन ग्लोइंग बनती है.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: भारत का ऐसा अनोखा मंदिर जहां होती है हाथियों के बीच प्रतिस्पर्धा