Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है और आगामी कुछ दिनों के दौरान ठंड विदाई हो जाएगी और होली पर ठीकठाक गर्मी हो सकती है.
19 March, 2024
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. खासतौर से उत्तर भारत ठंड अपनी विदाई के अंतिम चरण में है. ठंड की विदाई को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की आधिकारिक घोषणा का एलान होना भर बाकी है. इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में लोगों ने पंखे से लेकर एयरकंडीशन तक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली में छाए रह सकते हैं आंशिक रूप से बादल
मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और इस दौरान तापमान न्यूनतम 17 डिग्री तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी आसमान साफ रहेगा और यहां पर न्यूनतम तापमान न्यूनतम 24 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. महानगरों में शुमार कोलकाता में तापमान न्यूनतम 26 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हे. इस दौरान यहां पर तापमान न्यूनतम 23 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
लखनऊ में भी साफ रहेगा आसमान
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान न्यूनतम 16 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में आसमान साफ रहेगा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, मध्यप्रदेश-झारखंड समेत कई राज्यों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसी तरह आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बदलेगा और 21 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मंगलवार (19 मार्च) को ओलावृष्टि की भी संभावना है.
इसके अलावा, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि संभव है। मंगलवार कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 21 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश संभव है.