Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने नौकरशाही स्तर पर बड़ा एक्शन लिया है, छह राज्यों के गृह सचिव (Home Secretary) हटाने के निर्देश दिए हैं.
18 March 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (EC) ने बड़ा एक्शन लिया है. निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात के होम सेक्रेटरी को हटा दिया है. इसके साथ ही इलेक्शन कमीशन ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश दिए हैं.
अधिकारियों का जल्द होगा ट्रांसफर
मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभागों के सचिव को हटा दिया गया है. इलेक्शन कमीशन ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि चुनाव से संबंधित उन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करें, जो बीते तीन साल अपने जिले में पूरा कर चुके हैं.
चुनाव आयोग ने जाहिर की नाराजगी
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कुछ म्युनिसिपल कमिश्नर और एडिशनल/डिप्टी कमिश्नर म्युनिसिपल कमिश्नर को नहीं हटाया है, जिसके बाद आयोग ने मुख्य सचिव पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ईसी ने बीएमसी और एडिशनल/डिप्टी कमिश्नरों आज शाम 6 बजे रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है और उनका तबादला करने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव निष्पक्षता के साथ पूरे किए जा सकें.
सात चरणों में होंगे चुनाव
भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरणों (19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) में कराए जाएंगे, वहीं 4 जून को सभी 543 सीटों पर मतगणना की जाएगी और फिर देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.