Lok Sabha Elections 2024 : उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में मतदान होगा, जबकि महाराष्ट्र की 48 सीटों पर कुल 5 चरणों में वोट डाले जाएंगे. लोकसभा सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा राज्य है.
18 March, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें पर कुल 7 चरणों में चुनाव होगा. इसके अंतर्गत पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को. इसकी अगली कड़ी में तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण में 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी.
पहला चरण: पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दिन रामटेक, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने उम्मीदवारों को चुनेंगे.
दूसरा चरण: दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. इसदिन बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभनी लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने उम्मीदवारों को चुनेंगे.
तीसरा चरण: तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. इस दिन रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढ़ा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंघदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने उम्मीदवारों को चुनेंगे.
चौथा चरण: चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. इस दिन नंदूरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने उम्मीदवारों को चुनेंगे.
पांचवां चरण: पांचवें और आखिरी चरण का मतदान 20 मई को होगा. इस दिन धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नार्थ, मुंबई नार्थ वेस्ट, मुंबई नार्थ ईस्ट, मुंबई नार्थ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने उम्मीदवारों को चुनेंगे.
यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव की 5 सबसे बड़ी जीत, जानिये अमित शाह समेत किन-किन नेताओं का नाम है शामिल?