Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने अपनी बीमारी की अफवाह पर विराम लगा दिया है. खैर, जानते हैं बिग बी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने की तैयारी में हैं.
16 March, 2024
Amitabh Bachchan Upcoming Movies: हाल ही में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीमार होने और उनकी एंजियोप्लास्टी की खबरें सुर्खियों में थीं. कहा जा रहा था कि 81 साल के बिग बी मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, बाद में खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसे फेक न्यूज कहकर खारिज़ कर दिया था. सदी के महानायक पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ऐसे में जानते हैं उनकी आने वाली कुछ बड़ी फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी में हैं.
Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 AD)
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. नाग अश्विन फिल्म के डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस-पास है. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Vettaiyan (वेट्टैयन)
ये एक तमिल फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 500 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म को टीजे ज्ञानवेल डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, मेकर्स इसी साल मूवी रिलीज़ की तैयारी में हैं.
Tera Yaar Hoon Main (तेरा यार हूं मैं)
इस साल अमिताभ बच्चन साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड दोनों पर राज करने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ इसी साल अप्रैल में रिलीज़ हो सकती है. एस जे सूर्या और अमिताभ बच्चन दोनों ही लीड रोल में नज़र आएंगे.
Brahmashtra Part 2: Dev (ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव)
साल 2022 में रिलीज़ हुई अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मांस्त्र’ में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में थे. अब इसके दूसरे पार्ट में बिग बी दिखाई देने वाले हैं. ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’, 2026 में रिलीज़ होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपये होगा.
यह भी पढ़ेंः Shaitaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘शैतान’ की सुनामी, हफ्ते भर में कर दिया ये कमाल