अक्सर आजकल लोगों को खाने के साथ कई एक्सपेरिमेंट्स करते देखा जाता है। ऐसे में कोई डिश बहुत अच्छी बन जाती है तो कोई बहुत खराब। लेकिन कई बार गलती से ही सही, मगर कुछ टेस्टी बनकर सामने आ जाता है। ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसे फूड्स बनाएंगे, जिनका आविष्कार गलती से हुआ.
16 March 2024
Foods invented by mistake: खाने को लेकर होने वाले एक्सपेरिमेंट्स कोई नहीं बात नहीं है, ये काफी पहले से होते आ रहे हैं. अक्सर आजकल लोगों को खाने के साथ कई एक्सपेरिमेंट्स करते देखा जाता है। ऐसे में कोई डिश बहुत अच्छी बन जाती है तो कोई बहुत खराब। लेकिन कई बार गलती से ही सही, मगर कुछ टेस्टी बनकर सामने आ जाता है। ऐसे में आज हम आपको 4 ऐसे फूड्स बनाएंगे, जिनका आविष्कार गलती से हुआ, लेकिन आज इनको खूब चाब से खाया जाता है. चलिए जानते हैं गलती से बनने वाले 5 फूड आइटम्स.
आलू चिप्स
आज पूरी दुनिया में आलू के चिप्स चटकारे लेकर खाए जाते हैं. इनको खोज एक एक अमेरिकी रेस्टोरेंट संचालक ने की थी. इसके पीछे की ये वजह थी कि एक शख्स ने फ्रेंच फ्राइस खाते समय शिकायत की, कि ये क्रिस्पी और टेस्टी नहीं हैं. इसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक को गुस्सा आया और उसके आलू के बारीक-बारीक टुकड़े काटें और फ्राई करके क्रिस्पी बना दिए. हैरानी की बात ये है कि शख्स को ये डिश पसंद भी आई, तभी से आलू चिप्स खाया जाने लगा.
आइसक्रीम कोन
क्या आपको पता है आईसक्रीम को 19वीं शताब्दी तक कप, पेपर और गिलास में सर्व किया जाता था. इस दैरान एक दिन एक शख्स अर्नेस्ट हेमवी ने ब्रेड को पतले टुकड़ों में काटकर रोल कर दिया. तभी ऐसे गलती से रखे-रखे कोट सूखकर सख्त हो गया. इसके बाद इसमें लोगों को आइसक्रीम भरकर सर्व की जाने लगी, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किा गया.
कॉर्न फ्लेक्स
अमेरिका के जॉन हार्वे केलॉग के हाथों कॉर्न फ्लेक्स का आविष्कार हुआ था. दरअसल, जॉन हार्वे ने एक बार गेहूं पकाएं और वो उनको पकाकर भूल गए. फिर जब उन्होंने थोड़ी देर बाद इसको देखा तो गेंहू सूखकर सख्त हो गए। तभी से कॉर्न फ्लेक्स नाश्ते में खाए जाने लगे.
कोका-कोला
अमेरिका के फार्मासिस्ट जॉन पेंबर्टन सिरदर्द से बचने का एक नुस्खा बना रहे थे, जिसका रिजल्ट कैरेमल शुगर सिरप के तौर पर सामने आया. इसको बाद में कार्बोनेटेड वाटर के साथ मिला दिया गया, जिससे कोका-कोला बनकर तैयार हो गया.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: कॉफी से वापस पाया जा सकता है चेहरे का खोया हुआ निखार