Home Entertainment अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर निकली अफवाह, खुद बताया ‘फेक न्यूज है’

अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर निकली अफवाह, खुद बताया ‘फेक न्यूज है’

by JP Yadav
0 comment
Amitabh Bachchan ill health turned out to be fake news

Amitabh Bachchan Health Fake News: खुद के बीमार होने और एंजियोप्लास्टी होने की खबर को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को फेक न्यूज कहकर खारिज कर दिया. इसके बाद उनके अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों पर विराम लग गया और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली.

16 March, 2024

Amitabh Bachchan Health Fake News: मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के बीमार होने और उनकी एंजियोप्लास्टी होने की खबरें शुक्रवार को पूरे दिन मीडिया की सुर्खियां बनी रहीं. शुक्रवार दोपहर में अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराने और फिर एंजियोप्लास्टी कराने की खबर ने मीडिया जगत के साथ-साथ देश-दुनिया में मौजूद प्रशंसकों को भी चिंतित कर दिया. शाम होते-होत खुद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को खुद के खराब स्वास्थ्य की खबरों को फेक न्यूज कहकर खारिज कर दिया. पिछले कई घंटों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. इसमें अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं और उनके साथ में सचिन तेंदुलकर भी हैं.

यह है पूरा मामला

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को दिनभर यह खबर तैरती रही कि 81 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन को खराब स्वास्थ्य के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर छुट्टी दे दी गई थी. यह भी दावा किया गया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई. यह अलग बात है कि अस्पताल या उनके कार्यालय की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई.

अमिताभ बच्चन टॉप ट्रेंड में रहा

इस बीच विभिन्न मीडिया संस्थानों की तरफ से भी अलग-अलग माध्यमों के जरिये अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सामने आई थी. बेटे अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय और पत्नी जया बच्चन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बावजूद इसके सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को दिन भर अमिताभ बच्चन और कोकिलाबेन अस्पताल टॉप ट्रेंड में रहा.

अमिताभ ने खुद खारिज की बीमारी होने की खबर

दिन भर अभिनेता अमिताभ बच्चन के खराब स्वास्थ्य की खबरें मीडिया में सुर्खियों में रहीं, लेकिन शुक्रवार शाम को खुद उन्होंने इसे फेक न्यूज बताया. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि अमिताभ बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने या धमनी अवरुद्ध होने के कारण एंजियोप्लास्टी की गई, लेकिन यह सब फेक निकला.

पूनम पांडेय ने उड़ाई थी खुद की मौत की अफवाह

इससे पहले फरवरी के पहले सप्ताह में एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपने मौत की फर्जी खबर को लेकर खूब सुर्खियों में आई थीं. इसके बाद यानी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद एक्ट्रेस पूनम पांडेय ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने तो एक वीडियो शेयर कर बाकायदा बताया भी था कि वह जिंदा हैं और सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया. पूनम पांडेय के इस कृत्य पर कई जगहों पर पुलिस में केस भी दर्ज करवाया गया और सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की जमकर आलोचना भी हुई.

यह भी पढ़ें: Weekend Entertainment: वीकेंड पर नहीं होना बोर तो देखें सुनील ग्रोवर की मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ Sunflower

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00