Ram Gopal Varma: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने हाल ही में राजनीति में उतरने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. आने वाले लोकसभा चुनावों में वो आंध्र प्रदेश से इलैक्शन लड़ेंगे.
15 March, 2024
Ram Gopal Varma in politics: मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) जल्द ही पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगे. फिल्म मेकर आंध्र प्रदेश की पीठापुरम सीट से लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जनसेना पार्टी के प्रमुख और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा और पवन कल्याण के बीच तगड़ा मुकाबला हो सकता है. साउथ स्टार पवन कल्याण बीजेपी (BJP), टीडीपी (TDP) और जन सेना (JSP) के संयुक्त उम्मीदवार हैं।
पवन कल्याण से मुकाबला
हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘अचानक फैसला! बहुत खुशी हो रही है ये बताते हुए कि मैं पीठापुरम से इलैक्शन लड़ रहा हूं’. पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र है जो काकीनाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आता है. माना जा रहा है कि इसी सीट से रामगोपाल वर्मा भी चुनाव लड़ेंगे. वहीं, रामगोपाल वर्मा ने ऐसे समय में पॉलिटिक्स में उतरने की अनाउंसमेंट की है जब राज्य में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार है. साथ ही मुख्य विपक्षी दल टीडीपी ने एनडीए में वापसी करते हुए BJP और जनसेना से गठबंधन किया है. हालांकि, अभी तक फिल्म मेकर ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वो किस पार्टी से इलैक्शन लड़ेंगे.
बना चुके हैं ये फिल्में
राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. उन्होंने अब तक फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें ‘रंगीला’, ‘कंपनी’, ‘सत्या’, ‘भूत’, ‘दौड़’, ‘मस्त’, ‘शूल’, ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘डरना मना है’, ‘एक हसीना थी’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Rohit Shetty: इन 4 फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे रोहित शेट्टी