PTM Services : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स 15 मार्च के बाद से कई सारी सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस बीच एनपीसीआई वेबसाइट पर एक अपडेट के अनुसार, पेटीएम ब्रांड के मालिक, फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस को यूपीआई लेनदेन जारी रखने के लिए चार बैंकों के साथ साझेदारी में 5 हैंडल मिले हैं.
15 March, 2024
PTM Services : पेटीएम पेमेंट्स को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के बाद (Paytm) पेमेंट्स बैंक (PPBL) को शुक्रवार (15 मार्च) के बाद से FASTag रिचार्ज क्रेड्ट लेनदेन और डिपॉजिट्स पर रोक लग गई है. इसके अलावा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक के खातों, फास्टैग, वॉलेट और अन्य इक्विपमेंट में भी जमा हुआ या टॉप-अप को स्वीकार नहीं करेगा. फिर ऐसे में आपको इन चीजों के लिए पेटीएम के इस्तेमाल में काफी परेशानीयों का सामना कर पड़ सकता है. चलिए जानते हैं कि शुक्रवार (15 मार्च) के बाद से (Paytm) पर क्या चीजें काम करेंगी और क्या नहीं करेंगी?
PTM Services इन बैंक के उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
यहां पर बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैन करने का फैसला तो लिया है, लेकिन अब पेटीएम (Paytm) को यूपीआई (UPI) लेनदेन जारी रखने के लिए चार बैंकों के साथ साझेदारी में पांच हैंडल मिले हैं। 14 मार्च को ही एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मंजूरी दी थी. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि उपयोगकर्ता अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना @paytm हैंडल का उपयोग करना जारी रख सकते हैं. गौरतलब है कि एनपीसीआई ने पेटीएम यूजर के लिए यूपीआई लेनदेन को जारी रखने के लिए एसबीआई (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), यस बैंक और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सहयोग से पेटीएम के लिए एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन (TPAP) परमिट को मंजूरी दे दी.
(UPI) फ़ंक्शन: 15 मार्च के बाद से पेटीएम उपभोक्ता यूनफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को अब यूज नहीं कर पाएंगे.
पैसे जमा करना: 15 मार्च के बाद से यूजर्स अपने PPBL खातों में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे. इसका मतलब साफ है कि आपके खाते का इस्तेमाल करके सैलरी डीबीटी और क्रेडिट सब्सिडी पर भी रोक लग जाएगी.
(IMPS) फ़ंक्शन: 15 मार्च के बाद से अपने PPBL खातों के जरिये तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) का भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
डेबिट और ट्रांसफर: (PPBL) खाते से आप पैसे निकाल सकते है और साथ ही ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
पेटीएम वॉलेट: 15 मार्च के बाद से (PPBL) वॉलेट के लिए आप टॉप-अप और इसके साथ ही ट्रांसफर का यूज नहीं कर पाएंगे, लेकिन इसके अलावा आप लेनदेन और भुगतान के लिए आप वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फास्टैग रिचार्ज: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण (NHAI) की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि (PPBL) द्वारा जारी फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे और साथ ही किसी भी अन्य बैंक द्वारा आपको नया फास्टैग जारी होगा या फिर खरीदना पड़ेगा.
NCMC कार्ड: अगर आप (PPBL) के जरिए जारी किए गए उनके नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) में फंड रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे.
व्यापारियों के लिए: Paytm क्यूआर कोड, (Paytm) पीओएस या (Paytm) सांउबॉक्स पॉइंट-ऑफ-सेल (Point of Sale) टर्मिनल का यूज करके पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले व्यापारी 15 मार्च के बाद भी इसका यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: दिल्ली समेत देशभर में पेट्रोल और डीजल 2 रुपये हुआ सस्ता