15 March 2024
Karnataka News : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है. उनके ऑफिस की ओर इस मामले में बयान जारी कर सफाई दी गई है.
BS Yediyurappa : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. एक महिला ने अपनी 17 साल की बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और इंडियन पीनल कोड की धारा 354 (A) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
2 फरवरी को हुई घटना
नाबालिग लड़की की मां ने बेंगलुरु के सदाशिव थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार, सेक्सुअल हैरेसमेंट 2 फरवरी को हुआ था, जब मां और बेटी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व सीएम के पास मदद मांगने गईं थीं. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस की ओर से बयान जारी किया है, जिसमें 53 मामलों की एक लिस्ट जारी की गई है. जो शिकायतकर्ता ने पहले ही अलग-अलग चीजों को लेकर दर्ज करवाई है. अब ऑफिस की ओर से जारी बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि यह शिकायतकर्ता की आदत बन गई है.
क्या है पॉक्सो एक्ट?
प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO) बच्चों के खिलाफ यौन शोषण जैसे अपराधों को रोकने के लिए साल 2012 में लाया गया था. ये कानून 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के और लड़कियों, दोनों पर लागू होता है. पॉक्सो में पहले मृत्युदंड नहीं था, लेकिन साल 2019 में इसमें संशोधन कर मौत की सजा का प्रावधान किया गया. अगर इस कानून के तहत उम्र कैद की साज किसी शख्स को मिलती है तो वह सारी जिंदगी जेल से बाहर नहीं आ सकता है.
पूर्व सीएम का यह रहा कार्यकाल
येदियुरप्पा साल 2008 से 2011 और 2018 में कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री रहे हैं और फिर जुलाई में 2019 से 2021 तक कर्नाटक के सीएम रहे थे. इस दौरान अटकलों और अनिश्चिचतताओं के बाद उन्होंने वर्ष 2021 में इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने मंच से रोते हुए कह दिया था कि कर्नाटक के लोगों ने सरकार के ऊपर से विश्वास खो दिया है.