डेनिम को आप हर मौसम में पहन सकते हैं, फिर चाहे गर्मी हो या सर्दी. हालांकि, डेनिम की लोकप्रियता को देखते हुए बाजार में इसकी कई वैराइटीज देखने को मिल रही हैं.
15 March 2024
Denim Styling Tips: डेनिम एक ऐसा आउटफिट है जो सालों से ट्रेंड में बना हुआ है, इसलिए इसको एवरग्रीन आउटफिट कहा जाता है. बदलते वक्त के साथ डेनिम ड्रेसेस में कई बदलाव आए हैं, लेकिन ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ है. डेनिम को आप हर मौसम में पहन सकते हैं, फिर चाहे गर्मी हो या सर्दी. हालांकि, डेनिम की लोकप्रियता को देखते हुए बाजार में इसकी कई वैराइटीज देखने को मिल रही हैं. चलिए जानते हैं डेनिम को कैरी करने के स्टाइलिश ऑप्शन्स.
ड्रेस
मार्किट में डेनिम ड्रेस की कई वैराइटीज जैसे फ्लोर लेंथ, मिडी, बॉडीकॉन और नी लेंथ ड्रेसिस आसानी से मिल जाती हैं जिनका चुनाव बॉडी टाइप और कंफर्ट के मुताबिक किया जा सकता है. ये आउटिंग गर्मियों में क्लासी एंड कूल लुक देते हैं.
टॉप
अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो डेनिम टॉप को आप कॉटन के फिटेड या लूज बॉटम के साथ टीमअप कर सकती हैं. डेनिम के साथ इसको पेयर करने से बिल्कुल ऑड नहीं लगता है.
जंपसूट
डेनिम के जंपसूट भी बाजार में खूब अवेलेबल हैं. ऑफिस का कोई फंक्शन या डिनर डेट या डे आउटिंग हो, डेनिम जंपसूट का ये ऑप्शन आप कहीं भी पहन सकती हैं.
साड़ी
अगर आप स्टाइल में थोड़ा तड़का लगाना चाहते हैं तो डेनिम साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसको आप फ्रेंड्स के साथ आउटिंग या किटी पार्टी में आसानी से पहनकर जा सकती हैं.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: इफ्तार के लिए मिनटों में बनाएं एनर्जी से भरपूर पनीर के लड्डू